
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवं वर्तमान में जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा सुजानपुर मंडल मीडिया सह प्रभारी राजेश्वर कटोच एससी मोर्चा मंडल सुजानपुर उपाध्यक्ष भगवान उर्फ सोनू ने नगर परिषद सुजानपुर और स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने खुले मंच से चुनौती देते हुए कहा है कि जितने भी विधायक वर्तमान में उद्घाटन शिलान्यास कर रहे हैं अगर उसके लिए उन्होंने अपनी तरफ से कोई बजट उपलब्ध करवाया है।
सुजानपुर के विधायक को शिलान्यास पटिकाए लगाने का शौक, चाहे काम लगे या ना लगे
तो उसे सार्वजनिक करें अब तक उन्होंने जो भी उद्घाटन शिलान्यास आज तक किए हैं और कर रहे हैं उन सब के कार्य और बजट का प्रावधान पूर्व में रही भाजपा सरकार देश में केंद्र की मोदी सरकार ने उपलब्ध करवाया है उन्होंने कहा कि सुजानपुर नगर परिषद द्वारा शहर के सभी प्राकृतिक जल स्रोतों के सौंदर्य करण पर लगभग ढाई करोड़ पर खर्च कर रही है और विधायक उनके शिलान्यास कर रहे हैं लेकिन विधायक और नगर परिषद को यह बात पता होनी चाहिए कि बजट केंद्र की मोदी सरकार का बजट है इसलिए विधायक अपनी राजनीति चमकाने का काम ना करें उन्होंने कहा कि नगर परिषद और विधायक अगर सुजानपुर शहर के इतने ही शुभचिंतक हैं तो सबसे पहले आपदा में जिन लोगों का नुकसान हुआ है जिनके मकान दुकान व्यापारिक प्रतिष्ठान खेत खलिहान सब चले गए उनको मरहम लगाती उनके जख्मों को कम करने का काम करती प्राकृतिक जल स्रोतों का सौंदर्यकारण बाद में भी हो सकता था वर्तमान में लोगों को इस बारिश ने गहरे जख्म दिए हैं लोग अभी तक उन जख्मों से बाहर नहीं आए हैंl
लेकिन विधायक को केवल राजनीति करनी है इलाके की जनता सब कुछ समझ रही है उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर देश और प्रदेश में बेहतरीन काम कर रहे हैं आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें एक बार फिर से भारी मतों से जीत दिला कर दिल्ली भेजा जाएगा और एक बार फिर से देश की बागडोर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालेंगे और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।