प्रथम सत्र के परीक्षा परिणाम में छाए डीडीयू B.Ed मेहरे के प्रशिक्षु अध्यापक

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के B.Ed. के प्रथम सत्र का परिणाम घोषित कर दिया गया है ,जिसमें दीनदयाल उपाध्याय शिक्षण महाविद्यालय मैहरे के प्रशिक्षु अध्यापकों का बेहतरीन परिणाम रहा है । रूपम चौधरी 86 . 28% अंकों के साथ प्रथम, दीक्षा  86% अंकों के साथ द्वितीय , साक्षी शर्मा और आकांक्षा 85. 7% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।  शालिनी , पूजा , शिवानी, साक्षी ,तनु, सुष्मिता, प्रियंका, पूनम ,अंकिता ,आकांक्षा ,श्वेता, निशा, वंदना ,प्रियंका ,शिल्पा, पवन ,तमन्ना, शिखा, ममता, मीना, रमना, रविंद्र ,अंशु रतन, इशिता, सिमरन, चारू शेखर, शिवानी ,सपना ,चमन इन सभी प्रशिक्षु अध्यापकों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षण महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
 पूर्व विधायक व कॉलेज अध्यक्ष श्री राम रतन शर्मा जी और प्रधानाचार्य डॉक्टर सीमा शर्मा जी ने प्रशिक्षु अध्यापकों और प्राध्यापकों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और बधाई दी किया है और बधाई दी है।
[covid-data]