राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

विवेक शर्मा हमीरपुर :- जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी पूर्ण कटोच ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय ख्ेाल दिवस के अवसर पर युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर द्वारा कबड्डी, बालीवाल, हॉकी, एथलेटिक्स और वेटलिफ्ङ्क्षिटंग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने बड़-चढ़ भाग लिया। इस मौके पर हॉकी प्रशिक्षक तवी चौहान, एथलेटिक्स प्रशिक्षक राजेन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह, विवेक शर्मा, घनश्याम तथा अन्य उपस्थित रहे।

[covid-data]