गाय ने दो बछड़ियों को दिया जन्म

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत देई का नौंण ब्राह्मणा नरेली के मीनू शर्मा पत्नी राज कुमार शर्मा के घर में पालतू गाय ने दो बछड़ियों को जन्म दिया ! गाय व बछड़ियों को घरवाले व स्थानीय पशु चिकित्सक सुरिंदर कुमार की देखरेख में सुरक्षित है ! घरवालों एवम गांववासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है ! इस तरह का इस पंचायत में पहला अवसर हुआ !! मीनू शर्मा ग्राम पंचायत में चौकीदार हैं ! खेतीबाड़ी के साथ दुधारू पशुओं का काम भी हैं !

[covid-data]