केंद्रीय मंत्री अमित शाह कहा पहला परमवीर चक्र प्राप्त करने वाला शहीद देश को हिमाचल प्रदेश ने किया

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर / नादौन वीर भूमि हिमाचल में मैं जब भी आता हूं तो यहां के वीर माताओं को प्रणाम करता हूं। देश में सबसे ज्यादा यहां की माताओं ने अपने बेटे सेना भेजकर देश की सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया है ।

बहुत प्यारे बच्चे देश की सुरक्षा करने का काम करते हैं देश के लिए प्राण निछावर करते हैं देश का पहला परमवीर चक्र प्राप्त करने वाला शहीद देश को देने का काम हिमाचल प्रदेश ने किया था
40 साल से देश के सैनिक भवन राज भवन पेंशन की मांग पत्र पर कांग्रेस के कौन से कोई क्यों नहीं रहेंगी लेकिन आप ने 2016 में प्रधानमंत्री मोदी जी को जीता या 2015 में मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन को कल से 40000 करोड रुपए सैनिका के जवानों का दिया
कांग्रेस पार्टी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि देश को 7 साल इस देश पर आज क्या पर वन रैंक वन पेंशन क्यों नहीं दे पाए राहुल बाबा को नादान नहीं आएंगे क्योंकि वह पदयात्रा में है लेकिन मैं नादान वालों को यह कहना चाहता हूं कि जब भी कोई कांग्रेसी आपसे वोट मांगने आए तो उसे जरूर पूछें कि 40 साल तक सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन क्यों नहीं
कांग्रेस ने 60 साल इस देश पर राज किया और जवाहरलाल नेहरू जो धारा 370 की भेंट दे गए थे उसको अपने गोदी में बच्चे की तरह प्यार से सहला तेरे
5 अगस्त 2019 को धारा 370 को एक झटके में मोदी जी ने खत्म कर दिया क्योंकि आपने चारों के चारों सांसद मोदी जी की झोली में डाले थे
सारे कांग्रेसी पार्लियामेंट में मैं जब भी लेकर गया तो विरोध कर रहे थे कि धारा 370 मत हटाओ
राहुल बाबा ने बोला था खून की नदियां बह जाएंगे अरे राहुल बाबा खून की नदियां धोखा किसी की कंकर चलाने की हिम्मत तक नहीं पड़ी
आज हमारा कश्मीर आन बान और शान के साथ भारत माता का मुकुट मणि बनकर विश्व भर में चमक रहा है
10 साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार थी पाकिस्तान से आतंकवादी घोषित है हमारे सैनिकों के सर काट कर ले जाते थे और जो दिल्ली की सत्ता में कांग्रेसी बैठे थे उनकी हिम्मत नहीं थी अपने सैनिकों को मजबूत करने की 2014 में मोदी जी आए पाकिस्तान ने फिर से हिमाकत की पूरी और पुलवामा पर हनुमान किया हमला किया पर पाकिस्तान भूल गया क्या भारत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और प्रधानमंत्री मोनी बाबा मनमोहन सिंह नहीं नरेंद्र मोदी जी हैं 10 दिन में देश के प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों को हुकुम दिया और पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों के पुर्जे पुर्जे उड़ाने का काम भारत की वीर सेना ने किया
पूरे विश्व में संदेश के लिए भारत की सेना और भारतीय सीमा के साथ छेड़खानी नहीं करते वरना उसकी मूल्य चुकाने पड़ती है
कई सालों से दुनिया भर के लोग देश भर के लोग यह चाहते थे जहां प्रभु श्री राम का जन्म हुआ वहां भव्य मंदिर निर्माण हो
मगर तुष्टीकरण की राजनीति के कारण यह कांग्रेस पार्टी मंदिर नहीं बनाती थी
परी कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी को ताना मारती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बनाएंगे
परी कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी को ताना मारती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बनाएंगे
राहुल बाबा बहुत जल्दी तुम्हें वहां गगनचुंबी राम मंदिर भव्य राम मंदिर बना हुआ दिखाई देगा
भाजपा की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना केवल राम मंदिर बल्कि बद्रीविशाल उज्जैन के अंदर काशी के अंदर केदारनाथ के अंदर सोमनाथ में गोविंद विश्नोई के इन तीनों को एक अलग गौरवशाली बनाने का काम किया उन पर अभिमान करने का काम किया है
जो लोग लोक डाउन में अपनी नौकरी गंवा बैठे थे जिनको रोजगार का साधन नहीं था और देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन देने का काम भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है
कांग्रेस के पास विकास के नाम पर कहने को कुछ नहीं है
हिमाचल में कुछ सीटें जीतने पड़ेंगे इसलिए कांग्रेस ने सात आठ सीटों पर कुछ लोगों को कहा कि जाओ भैया तुम सभी मुख्यमंत्री हो
[covid-data]