विद्यार्थियों को मन में एकाग्रता और ज्ञान में वृद्धि के लिए गायत्री मंत्र है अचूक

विवेक शर्मा हमीरपुर :- समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है क्यूंकि इससे  बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक जीवन से सरोकार करवाना, सामुदायिक समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना, सामूहिक जीवन जीने का कौशल उत्पन्न करना, पारम्परिक सहयोग, राष्ट्रीय एकता की भावना पनपाना है। स्वंयसेवकों को किसी शिविर में समाज सेवा का अवसर मिलना और वो भी गायत्री मां के मंदिर के रश्ते को साफ करते हुए  उसकी  शुरुआत होना ये अति सौभाग्य की बात है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी  के स्वंयसेवकों ने अपने प्रोजेक्ट्स को मूर्त देने का काम शरू कर दिया है उन्हें समाज सेवा के साथ साथ  संबधित क्षेत्र का ज्ञान देने की कोशिश भी इकाई द्वारा की जा रही है आज उन्हें गायत्री मां के विषय में कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार जो संस्कृत के प्रवक्ता भी हैं ने बताया कि गायत्री मां से ही चारों वेदों की उत्पत्ति हुई है  इसलिए वेदों का सार भी गायत्री मंत्र को माना जाता है गायत्री मां को हिंदू भारतीय संस्कृति की जन्म दात्री मानते हैं गायत्री को सर्वसाधारण तक पहुंचाने वाले विश्वमित्र कहते हैं कि ब्रह्मा जी ने तीनों वेदों का सार तीन चरण वाला गायत्री मंत्र से बढ़कर पवित्र करने वाला, शक्तिशाली व प्रभावशाली मंत्र और कोई नहीं है इसके  नियमित रूप से जाप करने से मन को शांति व व्यक्ति तनाव मुक्त होता है।
विद्यार्थियों को और छोटे बच्चों को गायत्री मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए क्यूंकि इससे मन में एकाग्रता और ज्ञान में वृद्धि होती है जबकि सांयकालीन सत्र में नागरिक अस्पताल टौणी देवी  के    स्वास्थ्य शिक्षक श्री कमल मनकोटिया  वतौर संसाधन व्यक्ति ने स्वंयसेवकों को व्यग्तिगत स्वच्छता,ड्रग एब्यूज  एवं संतुलित भोजन पर जागरूक करने का प्रयास किया उन्होंने बच्चों को आगाह करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चों में ये नशाखोरी संगति के चलते फैलती है l कम उम्र में ये बच्चे भटक जाते है, और ऐसे लोगों के साथ संगति करते है, जो नशा को अपना जीवन समझते है इसलिए सोच समझ कर दोस्त चुनें l स्कूल प्रधानाचार्य श्री रजनीश रांगड़ा ने भी सभी बच्चों को  शिविर में किए जा रहे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया और उनसे आह्वान किया कि समाज सेवा को अपने जीवन में अपनाएं और एक देश के सुयोग्य नागरिक बनने की कोशिश करें l इस अवसर पर संतोष, संजय संजीव, तनु, सुमन, अनिता, मीरा सहित सभी उपस्थित रहे l
[covid-data]