विकास की नई इबारत लिखूंगा : आशीष शर्मा

विवेक शर्मा हमीरपुर :- विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगाऊंगा

निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा शुक्रवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलोह, पंधेड़ और चमनेड में मौजूद रहे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमीरपुर के लोग एक बार मौका दें, कभी नजरें नहीं चुराउंगा।
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगाऊंगा और विकास की नई इबारत लिखूंगा।
हमीरपुर की जनता का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। इस बार लोग पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर उन्हें समर्थन दे रहे है और वह यकीन दिलाते हैं कि लोगों के लिए जी जान से मेहनत करुंगा।
अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के पास अपने काम गिनाने को कुछ नहीं है तो लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं, लेकिन हमीरपुर की जनता समझदार है और इन फसली नेताओं के झांसे में आने वाली नहीं है।
इन नेताओं के परिवार खुद राजनीति में रहे हैं और अगर सामान्य परिवार का कोई व्यक्ति हमीरपुर के विकास के लिए आगे आना चाहे तो ये परिवारबाद वाले नेता हजम नहीं कर पाते हैं। परिवारबाद कि राजनीति को खत्म कर के इस बार हमीरपुर की जनता सामान्य परिवार से उठे अपने बेटे को आशीर्वाद देगी और विधानसभा भेजेगी। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और अगर लोगों को लगे कि कहे मुताबिक काम नहीं कर पाया हूं तो मुझे भी पांच सालों बाद रवाना करना।
वहीं आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति शर्मा ने  नगर परिषद हमीरपुर क्षेत्र में घर द्वार जाकर लोगों का आशीर्वाद लिया।
[covid-data]