सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता शिविर आयोजित

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- राजकीय उच्च पाठशाला बराड़ा में राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान करने के लिए एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया ।
इस संदर्भ में पाठशाला के मुख्य अध्यापक केवल ठाकुर ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी डॉ सुरेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ में साझा की गई
कार्यक्रम अधिकारी आईपीएस सुरेंद्र उपाध्याय वर्तमान में राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण में टीम मुखिया पुनर्वास के रूप में प्रतिनियुक्त हैं।
उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे देश में हर वर्ष दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों की संख्या सभी बीमारियों से होने वाली मृत्यु से कहीं अधिक है। जिसका मुख्य कारण सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना, नशा करके वाहन चलाना एवं निर्धारित सीमा से अधिक गति पर वाहन चलाना है आगे उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्माण से संबंधित यदि किसी व्यक्ति को कोई शिकायत हो तो मंडलीय स्तर पर शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना की गई है जिसमें कोई भी पीड़ित अपनी शिकायत रख सकता है।
इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को सड़क संकेतों की भी जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम में विभाग की तरफ से जेंडर विशेषज्ञ राज किशोर डूम द्वारा लैंगिक असमानता पर चर्चा की गई आगे उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश एक सुशिक्षित राज्य है यही कारण है कि यहां लैंगिक अनुपात पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के पक्ष में है।
इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ पाठशाला के अध्यापकों विद्या देवी, बीना देवी, प्रदीप कुमार, सुरजीत कुमार, दीपक शर्मा सीमा देवी, शीनम, तृप्ता एवं कार्यालय लिपिक शशि जसवाल ने भी सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी हासिल की।

[covid-data]