मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में नर्सरी से तीसरी कक्षा तक वार्षिकोत्सव 2022 हुआ सम्पन्न।

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में सोमवार को नर्सरी से तीसरी कक्षा तक वार्शिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत राजेश ठाकुर और साथ में उनकी पत्नी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना से हुआ।

 

कार्यक्रम में छोटे नैनिहालों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया LKG के बच्चों ने एक वटा दो, दो वटा चार गाना, UKG के बच्चों ने राइमस Five Little Finger, पहली कक्षा के बच्चों ने नाटी, दूसरी कक्षा के बच्चों ने टिक-टिक और इतनी से हँसी गाना, तीसरी कक्षा ने उंगली पकड़ के, बम-बम भोले और एकल गायन में चार्वी ने सबका मन मोह लिया। मुख्यातिथि ने अपने भाशण में बच्चों के उत्साह और उत्तम प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य सुनिश्चित करके उसी दिशा में सकारात्मक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण चौहान ने विद्यालय की वार्शिक रिर्पोट पढ़ी। जिसमें गत वर्श में विद्यालय की शैक्षणिक, खेल व अन्य प्रतियोगी गतिविधियों में उपलब्धियों को वर्णित किया। अंत में प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने कार्यक्रम को सफल करवाने के लिए मुख्यातिथि, अभिभावकों, बच्चों और सभी अध्यापक वर्ग का धन्यवाद किया ।

[covid-data]