ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में आज कला और शिल्प कार्यशाला का आयोजन।

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में आज कला और शिल्प कार्यशाला (Art and craft workshop) का आयोजन किया गया
इस कार्यशाला में कक्षा जूनियर केजी से लेकर  आठवीं  तक के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  सभी बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक कला और शिल्प  से संबंधित मनमोहक चीजें बनाईं ।
विद्यालय में इस  तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करने का उद्देश्य बच्चों को कला और शिल्प से संबंधित नई नई चीजों की जानकारी  देना व  उनमें रूचि उत्पन्न करना है।
 अंत में स्कूल प्रबंधक श्री ताराचंद चौधरी  अध्यक्षा डॉ सुमन लता जी और मुख्य अध्यापिका श्रीमती रेशमा दीक्षित जी बच्चों द्वारा बनाई गई मनमोहक  चीजों की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसी ही गतिविधियों द्वारा नई नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित किया ।
[covid-data]