हमीरपुर में जिला स्तरीय तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का हुआ शुभारंभ।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन हमीरपुर के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में आयोजित किया जा रहा है। हमीरपुर में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ कांग्रेस नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने किया। इस सम्मेलन में 10 से 17 वर्ष की आयु के निजी व सरकारी स्कूलों के 574 नन्हें बाल वैज्ञानिक  हिस्सा ले रहे हैं।
 इस सम्मेलन में नन्हे वैज्ञानिकों को अपनी प्रतिभा को दिखाने  का मौका मिल रहा है।
बाल विज्ञान सम्मेलन का   कांग्रेस के नेता पुष्पेंद्र वर्मा ने किया शुभारंभ, हमीरपुर जिला के सरकारी और निजी स्कूलों के 574 छात्र छात्राएं बाल विज्ञान सम्मेलन में ले रहे हिस्सा ।
वहीं इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिला के नन्हे वैज्ञानिक इस बाल सम्मेलन के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे । जिसमें  574 नन्हे वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे है । उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल रहा है। यही नन्हे वैज्ञानिक आगे चलकर देश के लिए वैज्ञानिक बनेंगे।
वहीं जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया विज्ञान सम्मेलन में पंजीकृत निजी व सरकारी स्कूलों 574 नन्हे वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं।
यह सम्मेलन आगामी तीन दिनों तक चलेगा और नन्हे वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा को इस सम्मेलन में दिखाएंगे।
[covid-data]