Search
Close this search box.

रुद्र शक्ति हर्ब्स कंपनी द्वारा तैयार किए गए एलोवेरा आधारित फलों का रस जैसे नायाब प्रोडक्ट पिलाये गए ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव गलोड़ में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया।

इस अवसर पर  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का गलोड़ में स्वागत आयोजन के दौरान हेम राज बैरवा डीसी हमीरपुर, पिरथी सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी नादौन, एम इंडस्ट्रीज डी आई सी हमीरपुर , एस डी एम एवं तहसीलदार गलोड़ और गांव बढेरा की तरफ से विजय शर्मा,  राजीव कौशल निदेशक रूद्र शक्ति हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड, और डॉ. रवि कौशिक एवं  प्रेम सागर  ने कांग्रेस कमेटी कांगू और  बढेड़ा  के सदस्यों के साथ भव्य स्वागत किया I
और सीएम साहब को अपने    एलोवेरा आधारित फलों का रस जैसे नायाब प्रोडक्ट भी पिलाये  और आने वाले प्रोजेक्टों की जानकारी भी दी I रुद्र शक्ति हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड एक एक्सपोर्ट क्वालिटी वाली, उद्योग विभाग हमीरपुर, हिमाचल की  पहला एलोवेरा प्रोसेसिंग यूनिट है जो कि नादौन के  बढेड़ा,  और गलोड में स्थित है I सीएम साहब ने सभी लोगो का दिल से धन्यवाद किया
और आश्वासन दिया कि वो हर तरह से आप सभी के साथ काम कर रहे हैं I जल्दी ही हिमाचल प्रदेश स्टार्ट अप इको सिस्टम मैं देश के अग्रणी राज्यों की सूची में हो जाएगा I और स्टार्टअप को हर संभव मदद दी जाएगी जिससे आत्मनिर्भर हिमाचल मिलेगा I
[covid-data]