
विवेक शर्मा हमीरपुर :- अपनी राजनीतिक गाड़ी को चलाने के लिए विधायक एवं उनके पुत्र को जब कुछ नहीं दिखता तो वह धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना पर उंगली उठाना शुरू कर देते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का संजोया हुआ सपना था जिसे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने धरातल पर लाकर सुजानपुर की जनता को दिया खुशहाल भविष्य की सौगात परंतु इस बात से यह बात स्पष्ट है कि इस प्रोजेक्ट ने विधायक एवं उनके पुत्र की नींद छूमंतर कर के रख दी है और रात के सपने में भी उन्हें यह प्रोजेक्ट दिखाई देता है। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मैं कहीं है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में जो कुछ हो रहा है सबके सामने हो रहा है नियमों के अनुसार हो रहा है। यह बात विधायक और उसके पुत्र को समझनी होगी उन्होंने कहा कि वह जिस एसजेवीएन पर उंगली उठा रहे हैं उसी के तहत सीएसआर में करोड़ों रुपए की सौगात प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों को मिली है। सीएसआर के तहत बात अगर सुजानपुर शहर में पक्के खोखे बनाने की हो या फिर निकटवर्ती पंचायतों में विकास कार्य करवाने की यह प्रोजेक्ट सबके लिए वरदान सिद्ध हुआ है। सुजानपुर विधायक व उनके पुत्र ने पहले भी संबंधित प्रोजेक्ट को लेकर लिखित शिकायत प्रशाशन को की थी जिसका उन्हें जवाब मिल चुका है कि सारी औपचारिकताएं नियमित रूप से की जा रही है। विधायक और पुत्र को समझना पड़ेगा की जेसीबी ऑपरेटर की पोस्ट पर जेसीबी चलाने वाला ही रखा जाता है ना कि ग्रेजुएशन किया हुआ कैंडिडेट । जहां पर टेक्निकल व्यक्ति रखा जाएगा वहां पर टेक्निकल ही रखा जाएगा ना कि विधायक के कहने से उनके खास लोगों को वहां पर नौकरी दी जाएगी। विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में विधायक का सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार गिरता जनाधार उनकी चिंता का विषय बना हुआ है यही कारण है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने जबरदस्ती कांग्रेस में शामिल करने का काम भी करने लग पड़े हैं डराने धमकाने की राजनीति उनके द्वारा की जा रही है और क्षेत्र की जनता डराने धमकाने की राजनीति करने वालों के खिलाफ फ्रंट फुट पर आकर लड़ाई लड़ रही है ।इसलिए विधायक और उनके पुत्र को समझना होगा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है विकास के नाम पर सुजानपुर की जनता वोट करेगी। और विधानसभा क्षेत्र में बीते साडे 4 वर्षों में कौन विकास कर रहा है और कौन विकास रुकवाने की कोशिश कर रहा है और कौन विकास के नाम पर झूठी राजनीति करके लोगों को टेंट शामियाने भटिया देकर गुमराह कर रहा है। तमाम बातों से विधानसभा क्षेत्र की जनता भलीभांति परिचित हो चुकी है इसलिए विधायक और उनके पुत्र धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के ऊपर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से पहले इस प्रोजेक्ट को लेकर निकटवर्ती अन्य क्षेत्रों की जनता जिसमें जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र, नादौन विधानसभा क्षेत्र और चंगर क्षेत्र में जाकर जनता से बातचीत करें कि उन्हें इस प्रोजेक्ट से कोई तकलीफ है। केवल विधायक को ही इस प्रोजेक्ट से तकलीफ है क्योंकि यह प्रोजेक्ट उनकी राजनीति में रोड़ा बना हुआ है।
जेसीबी पोकलेन ऑपरेटर और मशीनरी टेक्नीशियन पर रखे जाते हैं सक्षम व अनुभवी ऑपरेटर परंतु सुजानपुर विधायक व पुत्र अपने चहेतों को धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में मनचाही जगह में ना लगवाने पर नाराज और इसीलिए कर रहे हैं धौलासिद्ध प्रोजेक्ट का विरोध
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने संजोया कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने धरातल पर लाकर एक माला में पिरोया धौलासिद्ध प्रोजेक्ट जिसकी वजह से आज सुजानपुर को सीएसआर के रूप में मिल रही है करोड़ो की सौगात नजदीकी पंचायतों को परंतु ऐसा होने से गिरा है सुजानपुर विधायक का चुनावी भी ग्राफ जिसकी वजह से रातों की नींद हो रखी है छूमंतर।