निर्वाचक नामावली में नाम सम्मलित करने हेतू 11 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं मनीष सोनी

विवेक शर्मा हमीरपुर :- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाए रखने के उदेश्य से मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्यिों का शुद्धिकरण एवं छूटे हुए पात्र/ मतदाताओं को सम्मलित करने का कार्य 38-हमीरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र में नामित अधिकारियों/ बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष सारांश संसोधन-2022 (Special Summary Revision of Photo Electoral Roll-2022) के अंतर्गत बूथ लेबल अधिकारियों/ नामित अधिकारियों एवं नायब तहसीलदार निर्वाचन हमीरपुर के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें बूथ लेवल अधिकारियों/ नामित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने-अपने मतदान केंद्र में छूटे हुए पात्र/ मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में सम्मलित करने का कार्य करें। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मध्यनजर नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने पर विशेष जोर दिया ताकि भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्य “कोई भी मतदाता ना छूटे” को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने 1 अक्तूबर 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले अपंजीकृत पात्र नागरिकों को अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मलित करने हेतू (online voter helpline app) या बूथ लेबल अधिकारियों में माध्यम से 16 अगस्त से 11 सितम्बर 2022 तक आवेदन करने बारे अपील भी समस्त जनता से की।

[covid-data]