सुजानपुर जनता ने मन बना लिया है उसे फौजी चाहिए चंडीगढ़ का मौजी नहीं : कैप्टन रणजीत सिंह राणा

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर / सुजानपुर एक तरफ फौजी है और एक तरफ मोजी है फैसला आपको करना है आपको एक ऐसा उम्मीदवार चाहिए चाहिए जो आपके सुख दुख में काम आ सके इलाके का विकास करवा सके या फिर वह व्यक्ति चाहिए जो महामारी विपदा के समय अपने क्षेत्र को छोड़कर चंडीगढ़ में दुबक कर बैठ जाए फैसला आपको करना है यह बात सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को संबोधित करते हुए कहे इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने अपने लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट सपोर्ट की अपील की उन्होंने लोगों से कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है

जो महामारी के समय से लेकर अब तक निशुल्क लोगों को राशन उपलब्ध करवा रही है वहीं दूसरी तरफ ऐसी पार्टी है गारंटियों के सिवा कुछ नहीं देती इसलिए 12 नवंबर को कंमल वाले बटन को दबाकर ऐसी सरकार बनानी है जो आपके सुख दुख में काम आ सके समाज के प्रत्येक वर्ग को जनहित योजनाओं का लाभ दे सके भाजपा प्रत्याशी ने ऐलान करते हुए कहा कि वेतन और पेंशन वह नहीं लेंगे इस बात की घोषणा में पहले ही कर चुके हैं लेकिन विधायक बनने के बाद में अपने इलाके के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे इसके लिए सुजानपुर और टोनी देवी क्षेत्र के लिए 2 रोगी वाहन लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे जो उन्हें इस मुश्किल घड़ी में स्वास्थ्य केंद्र तक उन्हें पहुंचाएंगे उन्होंने इलाके के युवा वर्ग फौज में भर्ती होने वाले युवाओं युवतियों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद उन्हें हर ट्रेनिंग निशुल्क उपलब्ध होगी विशेष प्रशिक्षण संस्थान इसके लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे उन्होंने कहा कि एक पूर्व सैनिकों को भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है एक पूर्व सैनिक होने के नाते वह जो भी बात बोल रहे हैं उस पर अटल है एक एक बात को धरातल पर उतारा जाएगा और विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक पंचायत में प्रत्येक माह क्रमानुसार उनका कार्यक्रम निर्धारित रहेगा यहाँ पहुंचकर में एक विधायक की तरह नहीं एक प्रधान सेवक बनकर लोगों की समस्याओं का हल करेंगे उनका निदान करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि वह खेत खलिहान से जुड़े हुए व्यक्ति हैं जमीन पर नीचे बैठकर खाना खाते हैं और सादा जीवन जीते हैं वर्तमान में भी उनका रहन-सहन सादा है और विधायक बनने के बाद भी सादगी का जीवन जीने के साथ-साथ लोगों के काम आ सके इसके लिए काम करेंगे। भाजपा प्रत्याशी ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र रियाह धड्डमेंना थाना चलोह झुलानी भरथु भरमाड़ चमरखड्ड सहित इलाकों में अपने पक्ष में प्रचार प्रसार करते हुए वोट सपोर्ट की अपील की।


पंचायतों में प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे भाजपा प्रत्याशी का ढोल नगाड़ों से स्वागत हो रहा है फूल मालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी के साथ पार्टी कार्यकर्ता स्वागत कर रहे हैं वहीं नारी शक्ति नाचते गाते भारतीय जनता पार्टी की जय का उद्घोष के साथ प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं

[covid-data]