राज राजेश्वरी महाविद्यालय में वूमेन पर्सनल हाईजीन के प्रति किया जागरूक

 विवेक शर्मा /हमीरपुर :- हमीरपुर/भोटा  राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में हेल्थ इंटरनेशनल कंपनी द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मनीषा शर्मा व पूजा शर्मा ने बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापिकाओं को वूमेन पर्सनल हाईजीन के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए पर्सनल हाईजीन कितना आवश्यक है? तथा हाईजीन का ध्यान न रखने पर महिलाओं को कितनी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इस उपलक्ष्य पर सभी बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापिकाएं व संपूर्ण महिला स्टाफ  उपस्थित रहा। कार्यकारी प्राचार्य सुनील कुमार ने मनीषा शर्मा व पूजा शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

[covid-data]