अभी लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं, हमीरपुर को सीएम मिलना बड़ा सौभाग्य: आशीष शर्मा

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- अभी लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जनादेश दिया है।

IMG_6770

पहली प्राथमिकता हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है। 5 साल के लिए हमीरपुर की जनता ने मौका दिया है इसके अलावा अन्य बातें बाद में सोची जाएंगी।


हमीरपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक आशीष शर्मा ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है। दरअसल वीरवार को नवनिर्वाचित विधायक आशीष शर्मा हमीरपुर बाजार में स्थानीय लोगों और व्यापारियों का आभार जताने के लिए पहुंचे थे

यहां पर उन्होंने हर घर हर दुकान में जाकर लोगों का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने उनका फूल मालाओं के साथ उनका यहां पर स्वागत किया।

IMG_6771

भोटा चौक से लेकर गांधी चौक तक हर दुकान में जाकर उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कई जगह पर उन्हें सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में मुलाकात करने के विषय पर आशीष शर्मा ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हमीरपुर जिला से मुख्यमंत्री चुने गए हैं ।

हमीरपुर की जनता के आशीर्वाद से जीत कर आए हैं और क्षेत्र की जनता की जन भावनाओं को देखते हुए ही उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पूरा समर्थन दिया है। आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से पूर्ण विश्वास दिलाया गया है कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि वीरवार को वह हमीरपुर बाजार में हर घर हर दुकान में लोगों का आभार जताने के लिए पहुंचे थे। वह हमीरपुर की जनता के आभारी हैं जिन्होंने भारी बहुमत के साथ उन्हें जिताया है वह हर संभव प्रयास करेंगे कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाए।

[covid-data]