हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में होने वाले चैत्र मास मेले की तैयारियों जोरों पर चल रही है । मेले के दौरान मंदिर के द्वार 24 घंटे खुले रहेंगे न्यास प्रशासन व जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तैयारियां की जा रही है आपको बता दें कि चैत्र मास मेलों के दौरान देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन को पहुंचते हैं।
जिलाधीश एवम बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि 13 मार्च से 14 अप्रैल तक चैत्र मास मेले के सुचारू आयोजन के लिए एसडीएम बड़सर को मेला अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जबकि डीएसपी बड़सर मेला पुलिस अधिकारी होंगे। इनके अलावा बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर और इसके आस.पास के क्षेत्र को पांच सैक्टरों में बांटा जाएगा और प्रत्येक सैक्टर के लिए सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा सैक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा।