साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने बिलासपुर मे जांचा 128 लोगों का स्वास्थ्य, 55 लोग हड़ियो के रोग से पीड़ित पाए गए

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की विभिन टीमों ने जिला बिलासपुर के विभिन विधानसभा क्षेत्रों मे आज अपनी सेवाएं प्रदान की । 

विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी,घुमारवीं, एवं झँडूता में बजुर्गों, महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई |
मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम श्री नैना देवी टीम (आरती,बबीता,नरेंद्र) ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोबा , गांव जिरिया में डॉ कानव के नेतृत्व मे 55 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई व 31 लोगों की रक्तजांच की गई | स्वास्थ्य जांच मे 31 लोग हड्डियों की बीमारी से, 05 लोग उच्च रक्तचाप से ग्रसित, 02 लोग मधुमेह, 03 मरीज त्वचा रोग एवं 14 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।
सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की घुमारवीं टीम ने गांव रोपा , ग्राम पंचायत फ़टोह में जनता के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया । इस दौरान 38 लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई व 24 लोगों की रक्तजांच की गई । 12 लोग हड्डियों की बीमारी से, 04 लोग उच्च रक्तचाप से ग्रसित, 04 लोग मधुमेह एवं 18 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।
अस्पताल सेवा की झँडूता मे कार्यरत टीम ने डॉ ज्योति के नेतृत्व मे गाँव ढोलग एवं ग्राम पंचायत डुडीयां मे आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर 35 लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं 12 लोगों की रक्तजांच की । 03 लोग उच्च रक्तचाप, 12 लोग हड़ियो की बीमारी व 20 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।
सभी मरीजों को उचित उपचार सलाह व नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया ।
 मौसम के बदलते मिज़ाज के साथ बीमारियों और संक्रामक रोगों की समस्या आम है, ऐसे में केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम द्वारा आम जनमानस के रोगों की नि:शुल्क जांच और दवाइयों के वितरण से लोगो को इस बदलते मौसम में बहुत ज्यादा राहत मिल रही है I
[covid-data]