प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर राहुल गांधी के खिलाफ बेतुकी बयानबाजी करने का लगाया आरोप

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर राहुल गांधी के खिलाफ बेतुकी बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। प्रेम कौशल ने कहा कि राहुल गांधी के पूछने को अपराध कहना गलत है और देश की आवाज भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई है इसलिए राहुल गांधी कभी माफी नही मांगेगे। उन्होंने कहा कि माफी मांगने का काम देश में सावरकर ने अंग्रेजों के साथ किया था और दूसरी बार  भारत के इतिहास में अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के अंदर माफी मांगने का काम किया है।
 मुख्य कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि शिमला में नगर निगम चुनावों में काग्रेस उम्मीदवार जीत हासिल करेगे और वहीं जब बीजेपी सता में थी तो अपने समय में नगर निगम के चुनावों को हार के डर टाले रखा था। उन्होंने कहा कि हार के डर से ही बीजेपी चुनावों को करवाने से डरती रही है और अब शिमला नगर निगम चुनावों में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी।
[covid-data]