साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने की 169 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था के सहयोग से संचालित अस्पताल – साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने नादौन, बड़सर एवं सुजानपुर मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया |
108 लोगों की रक्तजांच की , 41 लोग उच्च रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित पाए गए
सुजानपुर टीम (सावी,प्रीयणशु,सुदेश,नवीन) ने बजुर्गों, महिलाओ, बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव धघोटा, ग्राम पंचायत खयाह लोहाखरियां मे डॉ पंकज के नेतृत्व में जनता के स्वास्थ्य की जांच की, उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का नि:शुल्क वितरण भी किया । इस शिविर मे 60 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व 43 लोगों ने रक्तजांच करवाई |
स्वास्थ्य सेवा की बड़सर टीम (मीनाक्षी,पूनम,संजीव) ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गाँव व ग्राम पंचायत सकरोह मे डॉ अंजू के नेतृत्व में 63 लोगों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं 35 लोगों की रक्तजांच की |
अस्पताल सेवा की नादौन टीम (पूजा,महिंदर,रजनीश) ने डॉ पारुल के नेतृत्व मे नादौन विधानसभा क्षेत्र के गाँव व ग्राम पंचायत कश्मीर मे लोगों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया | इस दौरान 46  लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की एवं 30  लोगों के रक्त की भी जांच की गई |
इन स्वास्थ्य शिविरो मे बजुर्गों, महिलाओ व बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच करते हुए टीम ने रक्तजांच भी की एवं रोगियों को उचित उपचार सलाह देते हुए दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया | इन शिविरों मे लगभग 169 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व 108 लोगों ने रक्तजांच करवाई | जिनमे  41 लोगों को उच्च रक्तचाप, 19 लोगों को मधुमेह, 73  लोगों को हड़ियों से संबंधित रोगों की शिकायत पाई गई व 36 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए |
जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए घर द्वार पर उपलबद्ध  करवाने के उदेश्य से यह सुविधा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा उपलबद्ध करवाई जा रही है |
[covid-data]