राज्य सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने की बजाए केंद्र से विकास के प्रोजेक्ट लेकर आएं केंद्रीय मंत्री: ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- सुजानपुर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रदेश सरकार की योजनाओं का झूठा श्रेय लेने का शौक पूरा करने की बजाय अगर केंद्र सरकार से प्रदेश और जिला हमीरपुर के लिए विकास के प्रोजेक्ट मंजूर करवाते हैं, तो पार्टी उसका स्वागत करेगी। लेकिन हिमाचल सरकार की योजनाओं का श्रेय लेना उन्हें शोभा नहीं देता। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश ने कहा कि कुछ समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित हुई है कि दाडला पंचायत के भलेठ गांव में हेलीपैड के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा राशि मंजूर करवाई गई है। जबकि वास्तविकता यह है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में एक एक हेलीपैड के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है और इसके लिए राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग को राशि जारी की जा रही है, ताकि हेलीपैड का निर्माण किया जा सके। हिमाचल सरकार की इसी योजना के तहत सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दाडला पंचायत के भलेठ गांव में भी हेलीपैड के निर्माण के लिए भी पर्यटन विभाग की ओर से राशि जारी की गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री के पास हिमाचल के पर्यटन विभाग का कार्यभार कब से आ गया है जो वह प्रदेश सरकार की ओर से हेलीपैड के निर्माण के लिए राशि जारी करने लगे हैं।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में हेलीपैड का निर्माण करने की योजना प्रदेश की कांग्रेस सरकार की है और इस योजना को प्रदेश सरकार की अमलीजामा पहना रही है। उन्होंने कहा कि झूठा श्रेय लेने की बजाए केंद्रीय मंत्री को यहां विकास के प्रोजेक्ट केंद्र से स्वीकृत करवाने के प्रयास तेज करने चाहिए ताकि इलाके की जनता उन प्रोजेक्टों से लाभान्वित हो सके।
[covid-data]