बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने के लिए हर महीने की जा रही ग्रोथ मॉनिटरिंग, बच्चों की सेहत पर कड़ी नजर रख रहा बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी केंद्र की हो रही मॉनिटरिंग

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पर्यवेक्षक व संरक्षण अधिकारी प्रदीप चौहान ने कहा कि जो बच्चे कुपोषण का शिकार है उन्हें इससे बाहर निकालने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी स्तर तक पैसे बच्चों पर नजर रखकर उन पर काम कर रहा है किसी भी बच्चे को कुपोषण का शिकार ना होना पड़े इसे लेकर हर आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी वर्कर के माध्यम से नन्हें बच्चों का डाटा तैयार कर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में शामिल कर बाहर लाने का काम किया जा रहा है । ऐसे बच्चों पर किस ढंग से फोकस करके उन्हें सेहतमंद किया जा सकता है इसे लेकर हमीरपुर में इन दिनों आंगनवाड़ी वर्कर को खास तक ट्रेनिंग देने का भी काम हो रहा है। महिलाएं किस ढंग से अपने बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का फायदा ले सकती है इस बारे भी उन्हें जागरूक करने का काम गांव स्तर पर किया जा रहा है। हर महीने आंगनबाड़ी भरकर घर-घर जाकर छोटे बच्चों की हाइट और वेट का डाटा तैयार कर रही है ताकि बच्चों की सेहत पर नजर रखी जा सके ।

महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर के पर्यवेक्षक व संरक्षण अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि विभाग छोटे बच्चों की सेहत सही ढंग से रहे इसे लेकर कई योजना चला रहा है और इन योजनाओं को किस ढंग से जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाना है इसे लेकर आंगनवाड़ी वर्कर को खास ट्रेनिंग देने का काम भी किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में जहां भी चुने हुए जनप्रतिनिधि है उन्हें भी इस अभियान में खास तौर पर शामिल किया गया है ताकि सबकी भागीदारी इस अभियान में सुनिश्चित की जा सके। चौहान ने बताया कि महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई गई है ताकि उन्हें बीमारियों से दूर रख कर एक स्वस्थ माहौल प्रदान किया जा सके।

[covid-data]