सीटू हमीरपुर ने 5 जून को शिमला चलो अभियान के तहत गांव गांव स्तर पर लघु मीटिंगों का आयोजन किया

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  सीटू हमीरपुर ने 5 जून को शिमला चलो अभियान के तहत गांव गांव स्तर पर लघु मीटिंगों का आयोजन किया जिसमें रंजन शर्मा और सुरेश राठौर उपस्थित रहे गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने श्रमिक कल्याण बोर्ड से लोगों को मिलने वाले लाभ बंद कर दिए गए हैं। और मजदूरों का पंजीकरण व नवीनीकरण नहीं हो रहा है जिससे मजदूरों में भारी रोष है सीटू इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा आने बाली 5 जून को हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला के बाहर एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर से हजारों मजदूर शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है लोगों को बहुत उम्मीद थी कि को लोगों के लिए कुछ राहत देने बाले कार्य होंगे मगर यह सरकार लगातार मजदूर विरोधी जनता विरोधी निर्णय ले रही है। कांग्रेस की नीतियों में कोई फर्क नहीं है। कल्याण बोर्ड को बंद करने के प्रयास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शुरू किए थे जिन्हें कांग्रेस की सरकार आगे बढ़ा रही है। प्रदेश का मजदूर वर्ग इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। श्रमिक कल्याण बोर्ड देश में 1996 में बने कानून के तहत बना था जिसके चलते मजदूरों को यह सारे लाभ मिल रहे थे। आज की लघु मीटिंगों में फैसला लिया गया कि इस कल्याण बोर्ड को कमजोर करने व लाभ रोकने व पंजीकरण व नवीनीकरण नहीं करने के विरोध में गांव गांव से लोग इस सरकार का विरोध करने 5 जून को शिमला जाएंगे। आज लाहड़, बसन्देहड़ा, दडयोटा, केहडरु गांवों में मीटिंग कर शिमला में कांग्रेस सरकार द्वारा कल्याण बोर्ड की सुविधाओं को बंद करने के विरोध में सचिवालय के बाहर रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे ।

 

[covid-data]