राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका के विशेष संस्करण का विमोचन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय मनसुई (भोटा) में अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका के विशेष संस्करण का विमोचन किया गया। यह विमोचन कॉलेज के सचिव कुलबीर सिंह ठाकुर व कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य पर कॉलेज प्राचार्य जो कि इस संस्करण के मुख्य संपादक हैं, ने सहसंपादकों को बधाई दी। इस संस्करण में विभिन्न संस्थानों के शोधकर्त्ताओं ने अपना शोध पत्र प्रकाशन के लिए दिया जो कि राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय के लिए बहुत ही गौरव की बात है। इस विमोचन में राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय के सचिव कुलबीर सिंह ठाकुर व पत्रिका के मुख्य संपादक डा. राज कुमार धीमान, सह संपादक मदन कुमार, सुनील कुमार, सविता देवी एवं संपूर्ण अध्यापक वर्ग उपस्थित रहा।

[covid-data]