अस्पताल तक नहीं दौड़ेंगे लोग, स्वास्थ्य मेले में घर द्वार पर मिलेगी मरीजों को इलाज की सुविधा, हमीरपुर जिला के स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की नई मुहिम

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिले के लोगों को अब छोटे-मोटे इलाज के लिए अपना दिन बर्बाद करके अस्पताल तक नहीं दौड़ना पड़ेगा उन्हें घर द्वार के नजदीक ही टेस्ट और इलाज करवाने की सुविधा मिलेगी ।साथ ही उन्हें वहां मौके पर ही दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने इसे लेकर एक नई मुहिम शुरू की है । स्वास्थ्य विभाग आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने किया इस अवसर पर उनके साथ बीएमओ केके शर्मा, जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

ज़िला हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू मुहिम के तहत हर ब्लाक में गांव स्तर पर छोटे-छोटे स्वास्थ्य मेले आयोजित करके लोगों के टेस्ट कर उनकी बीमारियों को जांचने का काम किया जाएगा । हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल के ज़ोलसप्पड़ में आयोजित इस कैंप के दौरान मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम ने आए हुए रोगियों की जांच की । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने  मरीजों को अपना बीपी शुगर और दूसरे कई तरह के टेस्ट भी निशुल्क करवाए जिन्हें करवाने के लिए या तो जिला अस्पताल तक जाना पड़ता था या फिर सीएचसी में और कई बार लोगों को पैसे काट कर के निजी लैब में टेस्ट करवाने पड़ते थे लेकिन अब उन्हें इनकी सुविधा घर के नजदीक मिलेगी स्वास्थ्य विभाग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों को गांव में फ्री इलाज की सुविधा दी गई ।

सीएमओ डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि विभाग ने स्वास्थ्य विभाग आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है फील्डस्तर पर इस तरह के मेले हर पंचायत स्तर पर लगाने की योजना है यहां ना केवल विभाग द्वारा अलग-अलग बीमारियों को लेकर टेस्ट किए जाएंगे बल्कि लोगों को दवाइयां भी मौके पर उपलब्ध करवाई जाएंगी । उन्होंने कहा कि लोगों की दौड़ बड़े अस्पताल तक जाने की बस जाएगी अगर किसी को बड़े इलाज की जरूरत है तो फिर उसे आगे रेफर किया जाएगा । उन्होंने बताया कि ब्लॉक अधिकारी को निर्देश दिए गए कि 10 सप्ताह में कम से कम 2 दिन इस तरह के मेले आयोजित करें जिसमें बीमारियों की प्रॉपर ढंग से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग की जाए इसका आम लोगों को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा और लोग भी इस तरह के मेले में आकर अपने टेस्ट करवाएं ।

[covid-data]