भाजपा शासन में सुजानपुर की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार भाजपाईयों में अब झूठा श्रेय लेने की होड़ लगी: कांग्रेस नेता

 हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, महासचिव डॉ अशोक राणा और सुजानपुर शहरी इकाई के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा है कि भाजपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल में जो भाजपाई सुजानपुर की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार रहे और सुजानपुर के विकास को ग्रहण लगने पर खामोशी धारण किए रहे, उनमें अब झूठ श्रेय लेकर जनता को गुमराह करने की होड़ मची है। लेकिन झूठी बयानबाजी करके जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता।

 

आज यहां जारी एक बयान में इन कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सुजानपुर की जनता यह भलीभांति जानती है कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान टाउन हॉल का निर्माण रोकने के लिए कौन ताकतें जिम्मेदार रहीं और चुनावों की बेला में आधे अधूरे भवनों का उद्घाटन करने का उतावलापन किसने दिखाया था। उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी की सरकार में जो लोग 5 साल सुजानपुर के विकास को आगे नहीं बढ़ा पाए और सुजानपुर हल्के की बदहाली के लिए जिम्मेदार रहे, वे अब कांग्रेस सरकार में विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का प्रयास करते हुए जनता में हंसी का पात्र बन रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में सरकार बदलने पर विधायक राजेंद्र राणा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों की हालत सुधारने के जो निर्देश दिए थे, उन्हीं निर्देशों के अनुरूप अब सुजानपुर में एक बार फिर से विकास का पहिया पटरी पर दौड़ने लगा है। लेकिन भाजपाइयों की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है।

 

कांग्रेस नेताओं ने अखबारों में बयान बाजी कर रहे भाजपाइयों से यह सवाल किया है कि अगर केंद्रीय मंत्री और यहां के सांसद ने सांसद निधि से यहां की सड़कों और विकास कार्यों के लिए कोई धनराशि स्वीकृत करवाई है, तो उसके दस्तावेज सार्वजनिक किये जाएं। इसके अलावा भारत सरकार से केंद्रीय मंत्री ने कोई स्पेशल प्रोजेक्ट सुजानपुर के लिए मंजूर करवाया है तो उस प्रोजेक्ट का नाम और स्वीकृत राशि का खुलासा किया जाए। कांग्रेस नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार हार के कारण भाजपा नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और यह भी भूल चुके हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में है , जिसके कार्यकाल में अब सुजानपुर में विकास कार्य रफ्तार पकड़ने लगे हैं। इन नेताओं ने कहा कि सुजानपुर को उपमंडल का दर्जा दिलवाने से लेकर यहां विकास की नई इबारत लिखने का श्रेय विधायक राजेंद्र राणा को जाता है। भाजपाइयों का काम तो हमेशा यहां विकास में अड़ंगे लगाना रहा है।

[covid-data]