Search
Close this search box.

अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याएं निपटायें: राजेंद्र राणा

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- विधायक राजेंद्र राणा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार अपना जनसंवाद कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजेंद्र राणा ने आज

बमसन क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेटड़ में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर विभिन्न गांवों से करीब 300 ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। विधायक राजेंद्र राणा ने

जनता की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का मौके पर निपटारा भी किया और कुछ का विभागीय अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेकर इन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करने के दिशा निर्देश भी दिए।

 

राजेंद्र राणा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में 5 साल तक सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में हाशिए पर धकेलने की कोशिशें की गई और स्वीकृत विकास योजनाओं में भी अड़ंगे लगाए गए लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित कर रही है और जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने कहा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।

[covid-data]