राजेंद्र राणा ने उच्च स्तरीय बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आज हमीरपुर परिधि गृह में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के साथ आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और चल रही विकास योजनाओं को तेजी से अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए।

 

राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं और अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां अधूरे पड़े विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न स्कीमों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि इलाके की जनता इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में बजट की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

 

राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्होंने सुजानपुर बस अड्डे और चौगान के चारों तरफ सड़क की स्थिति सुधारने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए थे जिसे अमलीजामा पहनाते हुए विभाग ने अब इस सड़क का पूरी तरह से कायाकल्प कर दिया है।

 

राजेंद्र राणा ने कहा कि आने वाले दिनों में सुजानपुर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा और करोड़ों रुपए की लागत से नई विकास योजनाओं के नींव पत्थर भी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में नए बस अड्डे और टाउन हॉल का निर्माण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

इस बैठक में जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता तथा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता व एसडीओ उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने विधायक राजेंद्र राणा को आश्वस्त किया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को पूरी मुस्तैदी से अमलीजामा पहनाने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। बैठक में राजेंद्र राणा ने अधिकारियों के साथ तीनों विभागों से संबंधित सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की भावी योजनाओं को लेकर भी चर्चा की।

[covid-data]