लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का 10th कक्षा का परिणाम रहा शत प्रतिशत ।

हमीरपुर/ विवेकानंद  वशिष्ठ  :- लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी का 10th कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा।हर्षिता ने 681/700,प्रियंका ने 676/700,अंजलि ने675/700तथा आर्शिया और सोनल ने671/700 अंक ले कर क्रमशः पहला,दुसरा, तीसरा व चौथा स्थान हासिल किया।कुल 39 विद्यार्थियों में से 24 ने 600 से अधिक और शेष ने 75%से अधिक अंक प्राप्त किए ।
[covid-data]