वाहनवीं में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वाहनवीं में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध ,सूखा कचरा प्रबंधन ,गीला कचरा प्रबंधन व इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला में स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों, अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया।कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में नेरी शोध संस्थान से डॉक्टर यशस्वी ठाकुर व डॉक्टर रिचा सलवान ने सभी उपस्थित सदस्यों को कचरे से होने वाली बीमारियों व कचरा प्रबंधन पर जानकारी दी।कार्यशाला में मुख्य रूप से ठोस व तरल कचरे को कैसे अलग करें, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कैसे निपटाया जाए ,वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की विधियां आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई।स्कूल प्रधानाचार्य प्रबोध ठाकुर ने इको क्लब प्रभारी सुशील चौहान , अरुण कुमार , अनिल वर्मा सहित कार्यशाला में उपस्थित सभी सदस्यों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी वांटे गये।

[covid-data]