ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में मनाया गया “विश्व तंबाकू निषेध दिवस”

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहर के अग्रणी व प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।  यह दिन तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और तंबाकू मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर बच्चों को इस दिवस के मनाने के कारण के बारे में बताया गया तथा  नशों  से होने वाली हानियों से भी अवगत कराया गया।
 अंत में, स्कूल प्रबंधक श्री ताराचंद जी व  मुख्य अध्यापिका श्रीमती रेशमा दीक्षित जी ने बच्चों को इस दिन को मनाने के  तथा नशों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
[covid-data]