सबको साथ लेकर आगे बढ़ रही प्रदेश सरकार: राणा

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :- कुठेड़ा में सुनी जन समस्याएं, मौके पर सुलझाई अधिकतर समस्याएं आज ग्राम पंचायत कुठेड़ा में विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्रवासियों की जन समस्याएं सुनी। समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और कुछ समस्याओं के तुरंत समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि पंचायत स्तर पर जनता की समस्याएं सुनने का उद्देश्य यही है कि जनता की समस्याओं का घर-द्वार पर ही समाधान हो‌। प्रदेश सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ रही है तथा सबके सहयोग से ही प्रदेश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं प्रत्येक पंचायत के विकासात्मक गतिविधियों की फीडबैक ले रहे हैं तथा जहां कभी नजर आ रही है, उसे दूर किया जा रहा है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए स्वयं भी आगे आएं तथा उनसे किसी भी समय मिलकर समस्याएं बताएं। तय समय में हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

[covid-data]