टौणी देवी, कोट, काले अंब, टिक्करी में 21 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  विद्युत उपमंडल टौणी देवी में 21 जून को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते इस उपमंडल के अंतर्गत आने वाले चारों अनुभागों टौणी देवी, कोट, कालेअंब और टिक्करी के सभी गांवों में सुबह 10 से सायं 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि अगर 21 जून को मौसम खराब रहता है तो लाइनों का मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा।

[covid-data]