हमीरपुर में महिला चिकित्सकों ने साडी थीम पर की रैंप वाॅक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय परिधानों व संस्कृति को बढावा देने के लिए हमीरपुर की महिला चिकित्सक पिंक साडी थीम के साथ रैंप पर उतरीं। इस रैंप वाॅक में हमीरपुर, शिमला कांगडा मंडी से आई महिला चिकित्सकों ने भाग लिया। रोजाना सफेद एप्रेन में दिखने वाली इन महिला चिकित्सकों ने अलग रंग में रैंप पर उतर कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए डाॅ आस्था कालिया ने बताया कि रोजमर्रा के काम के प्रैशर और व्यस्ततम समय में से खुद के लिए समय निकाल कर महिला चिकित्सकों के तनाव को कम करना इसका उदेेश्य था । इसके साथ ही कार्यक्रम में महिला चिकित्सकों ने अपने व्यवसाय से अलग हटकर समाज सेवा के अन्य काम करने के लक्ष्य को भी सामने रखा। इस अवसर डाॅ अभिलाषा मल्होत्रा, डाॅ इरा , डाॅ मोनिका पठानिया, डाॅ मानिनी, डाॅ भावना आहलुवालिया, डाॅ मनजोत शर्मा भी मौजूद थीं।
[covid-data]