महा संपर्क अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर मंडल के साथ की टिफ़िन बैठक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर भाजपा द्वारा शुरू किए गए महा संपर्क अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज हमीरपुर भाजपा मंडल  के पदाधिकारियों के साथ टिफ़िन बैठक की । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ हमीरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र तथा अन्य पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे आयोजनों पर भी चर्चा की । कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों के द्वारा घर से लाए गए भोजन को भी सांझा कर ग्रहण किया गया।

बिहार में महागठबंधन नेताओं की बैठक पर किया पलटवार
कहां हिमाचल के 97% हिंदुओं का वोट लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश में हिंदुओं को हराने का कर रही काम

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की नव वर्ष की उपलब्धियों पर पार्टी द्वारा महा संपर्क अभियान और  टिफ़िन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने 9 वर्षों में एक ठोस नींव तैयार की है और उसे आगे ले जाने को लेकर कार्यकर्ताओं को बैठकों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।

23 जून को बिहार में होने वाली महागठबंधन के नेताओं की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि बैठक में शामिल हो रहे विपक्षी दल के नेताओं को बिहार की सरकार से पूछना चाहिए कि भ्रष्टाचार और घोटालों के पीछे कौन हैं । उन्होंने कहा कि एंबुलेंस घोटाला, एक्सपायर दवाइयों की बिक्री और करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हो रहे निर्माणाधीन पुल के गिरने के पीछे कौन से नेता शामिल रहे हैं इसके बारे में भी सभी नेताओं को जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से जानना चाहिए कि लोकतंत्र की हत्या उनके प्रदेशों में कौन कर रहा है । उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बैठक में वह नेता शामिल हो रहे हैं जिनके प्रदेश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

हिमाचल कांग्रेस द्वारा भाजपा पर अराजकता फैलाने के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 97% हिंदुओं वाले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी हिंदुओं को हराने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जीत के बाद दावा किया था कि 97% हिंदुओं के होने के बाद भी हिंदू विचारधारा की पार्टी को उन्होंने हराया है उन्होंने कहा कि इस वक्तव्य के बाद से ही उना शिमला व चंबा में हुई हिंदू विरोधी वारदातों के बाद भी सरकार मैं फोर्स कदम नहीं उठाए हैं उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में हिंदुओं को हराने का काम कर रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा ।

[covid-data]