विधायक राजेंद्र राणा ने पी.डब्ल्यु.डी. कार्यालय व आवासीय भवन का किया शिलान्यास, पुरली में जनसमस्याएं सुनीं

 हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत पुरली में 1 करोड़ 6 लाख रूपए की लागत से बनने वाले लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय एवं आवासीय भवन का शिलान्यास किया।

पंचायतों में विकास कार्यों को दे रहे प्राथमिकता : राणा

इस अवसर पर उन्होंने भराईयां दी धार से लंबर तथा चारियां दी धार से वाया लंबर इन दोनों सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। उन्होंने दुर्गा महिला मंडल पुरली के शैड निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और अन्य समस्याओं के तुरंत समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता में है तथा इसके लिए दिन-रात प्रयत्न किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टौणीदेवी में डिग्री कालेज को स्वीकृति मिल गई है तथा क्षेत्र में नई सडक़ों के भी बजट प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है तथा सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी विकास कार्य किसी भी स्तर पर न लटके। उन्होंने कहा कि वह स्वयं विकास कार्यों की मानिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी आह्वान किया कि अगर उन्हें लगता है कि किसी कार्य में देरी हो रही है तो उन्हें बताएं। अगर कहीं कोई अड़चन हैं तो उसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद व्यवस्था परिवर्तन का दौर आ चुका है तथा जनता भी अब समझ गई है कि वर्तमान सरकार काम करने में विश्वास रखती है, न कि पूर्व भाजपा सरकार की तरह कोरी बातें नहीं करती है।

[covid-data]