विधायक आशीष शर्मा ने  उखली पंचायत में  विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया।

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ :- विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र की उखली पंचायत में गाँववार विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि   चुनावों से पहले भी हर घर जाकर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया था और लोगों ने भरपूर् आशीर्वाद व समर्थन दिया है।

जिसके फलस्वरूप वह विधानसभा पहुंचे हैं। वह पांच साल अपने लोगों के हित में और उनके बीच लगाएंगे। उन्होंने कहा कि उखली पंचायत में विधायक निधि से छह लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें जलोड अनुसूचित जाति बस्ती गौटा में रास्ते व डंगे के निर्माण के लिए डेढ़ लाख, सनेड गांव में रास्ते व डंगे के लिए डेढ़ लाख रुपये, उखली में शमशानघाट के लिए डेढ़ लाख रुपये और महिला मंडल भवन उखली के कार्य को पूर्ण करने के लिए डेढ़ लाख रुपये जारी कर दिये गये हैं। इसके अलावा चल्यारा गांव में सम्पर्क सड़क का कार्य पूर्ण करने, हैंडपम्प लगवाने, जरल में राणा बस्ती के रोड का कार्य करवाने, टीन सोलर लाइटें लगवाने, गौटा अनुसूचित जाति बस्ती के सम्पर्क सड़क का कार्य पूर्ण करवाने और गांव में बिजली समस्या के समाधान करवाने, भगोट में श्मशानघाट के रोड़ का कार्य करवाने, तीन सोलर लाइटें देने को घोषणा की। इसके साथ ही सनेड में महिला मंडल व युवा मंडल भवन को बनाने के लिए विधायक निधि से राशि देने, तीन सोलर लाइटें देने, श्मशानघाट के लिए रोड़ बनाने, फाफ़न गाँव में तीन सोलर लाइटें, ट्रांसफार्मर लगवाने, सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। विधायक आशीष शर्मा ने कहा की इन कार्यों को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।

इस मौके पर विधायक की धर्मपत्नी स्वाति जार, स्थानीय पंचायत प्रधान भोली शर्मा, अमित शर्मा, केवल, लम्बलू के पंचायत समिति सदस्य कैप्टन तिलक राज, अरुण, हिमांशु चड्डा, गौरव धीमान सहित अन्य मौजूद रहे।

[covid-data]