विधायक आशीष शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र की रोपा पंचायत में गाँववार विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने  विधानसभा क्षेत्र की रोपा पंचायत में गाँववार विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विधायक ने पंचायत के गाँवों रोपा, बणी, कोठी, धवां गाँवों में जनसमस्याएँ सुनकर उनका समाधान किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि   जो पांच वर्ष आपने इस विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए दिये हैं

वह विश्वास दिलाते हैं की इन पांच सालों मे विधानसभा का भरपूर विकास करवाया जाएगा एवं जनसमस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने बणी गाँव के महिला मंडल भवन को विधायक निधि से पांच लाख देने की घोषणा की।

इसके अलावा रोपा गजोह सड़क के निर्माण का प्रपोज़ल भेजने, रोपा में तीन सोलर लाइटें देने, महिला मंडल को कुर्सियां, ढोलक व चिमटा देने, बडू दरकोटी रोड किनारे की निकासी नालियों की मरम्मत करवाने, कोठी महिला मंडल को बेंच देने, धवां में सम्पर्क मार्ग के लिए एक लाख देने, सड़क के लिए 100 बैग सीमेंट देने की घोषणा की। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान मोती लाल धीमान, कमल दीप, राजीव राणा, शीतल कुमार, निखिल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

[covid-data]