भारी बारिश से हिमाचल को हुए नुकसान की भरपाई हेतु केंद्र उदारता से दे आर्थिक मदद: राजेंद्र राणा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में व्यापक नुकसान हुआ है और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार को खुले दिल से इस पहाड़ी राज्य को आर्थिक मदद प्रदान करनी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में बारिश से जगह-जगह सड़कें अवरुद्ध हो गई है, पानी की स्कीमें  प्रभावित हुई है और  सरकारी संपत्ति के साथ-साथ लोगों की निजी संपत्ति को भी भारी बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कई जगह पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं और बिजली विभाग को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। सड़कें अवरुद्ध होने और पुल टूटने की वजह से बड़ी संख्या में सैलानी भी हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में फंस गए हैं।
 राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने आर्थिक संसाधनों और मशीनरी से जहां तक संभव हो सके, दिन रात लोगों की मदद कर रही है लेकिन प्राकृतिक आपदा की इस स्थिति में केंद्र सरकार को मदद के लिए खुलकर सामने आना चाहिए और प्रदेश के सांसदों को भी केंद्र सरकार पर राज्य की मदद के लिए दबाव बनाना चाहिए।
राजेंद्र राणा ने हमीरपुर के जिला अधिकारियों के साथ साथ सुजानपुर उपमंडल के अधिकारियों के साथ लगातार तालमेल बनाकर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिशों से हुए नुकसान का आकलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बिना किसी भेदभाव के प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से सुजानपुर उपमंडल में सरकारी संपत्ति के साथ-साथ जिन लोगों को निजी तौर पर नुकसान हुआ है, उसका भी पूरा प्राकलन  तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संकट की इस घड़ी में प्रशासन और सरकार हरदम जनता की मदद के लिए तत्पर है।
[covid-data]