एमटीटीएम और एमबीए प्रवेश प्रक्रिया में होने वाली ग्रुप डिस्कशन की तिथि को आगे बढ़ाया जाए- अभाविप

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री इंद्र सेन नेगी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है। इसी के तहत आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर प्रति कुलपति को ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने कहा की प्रदेश भर में हो रही भारी बरसात से भूस्खलन और बाढ़ के कारण हिमाचल प्रदेश के अधिकतम मार्ग बंद होने की खबरें आ रही है। ऐसे समय में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की प्रवेश परीक्षाओं की प्रक्रिया चली हुई ।
विद्यार्थी परिषद ने प्रति कुलपति के ध्यान में एमबीए और एमटीटीएम की प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन जो की विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 10 जुलाई को निश्चित की गई थी,परंतु प्रदेश भर में संपर्क मार्ग टूटने के कारण अधिकांश छात्र इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाए हैं। इस विषय की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग रखी की ग्रुप डिस्कशन की तिथि को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आगे बढ़ाया जाए। जिस से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र से आने वाला छात्र भी इस प्रक्रिया में भाग ले सके।

साथ ही साथ इंद्र नेगी बताया कि icdeol और LLB के viva भी विश्वविद्यालय द्वारा लिए जा रहे हैं। प्रदेश की स्थिति वर्तमान समय में दयनीय है। ऐसे में प्रदेश सरकार नागरिकों से घर रहने का आग्रह कर रही है और दूसरी तरफ विश्वविद्यालय में परीक्षाएं हो रही है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए ABVP विश्वविद्यालय इकाई द्वारा viva की तिथि को भी आगे बढ़ाने की मांग रखी। जिस से छात्र सुरक्षित भी रहें और जो छात्र आने में असमर्थ हैं वह भी मौसम सामान्य होने के बाद दे सके।

नेगी ने साथ ही हिमाचल प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह किया की खराब मौसम मे कोई भी अनावश्यक बाहर ना निकले व घर पर सुरक्षित रहे।

 

[covid-data]