एबीवीपी एचपीयू विधि विभाग इकाई ने विभाग अध्यक्ष क़ो सौंपा ज्ञापन

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधि विभाग के इकाई मंत्री गौरव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा मौजूदा मुददो के समाधान के लिए सुझावों के साथ साथ आम छात्रों की आवाज उठाने में सक्रिय भूमिका निभाता है। इसी के तहत आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर विधि विभाग अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने विधि विभाग अध्यक्ष को विधि विभाग से संबंधित समस्याओं से अभगत करवाया ।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं अपनी मांग रखते हुए कहा की विधि विभाग में 800 के लगभग छात्र- छात्राएं पढ़ते हैं परंतु वहां शौचालय नाम मात्र है केवल 2 शौचालय पूरे विभाग में हैं जिस से शौचालय में पानी की पूर्ति भी नही हो पाती ऐसी स्थिति में बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है विद्यार्थी परिषद मांग करती है की विभाग में शौचालय की उच्चित व्यवस्था करी जाए।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि बरसात के मौसम में छतों से पानी टपकता है जिस से कक्षाओं के डेस्क भी खराब हो रहे हैं। जब कक्षा में छात्र पढ़ते हैं उस समय भी छत से पानी गिरने पर शिक्षा प्राप्त करने में समस्या का सामना करने पड़ता है परिषद मांग करती है की इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करे।

विधि विभाग के पुस्तकालय को सुबह 9 से 7 बजे तक खुला रखा जाए

साथ ही साथ परिषद मांग करती है की विभाग के पुस्तकालय को सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खोला जाए।

विभाग पुस्तकालय के बैठने की क्षमता में भी वृद्धि करी जाए जिससे छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न आए अधिकतर छात्र छात्राएं विभाग पुस्तकालय में स्थान न होने पर सेंट्रल लाइब्रेरी में तो जाते हैं परंतु उन्हें वहा विधि की पुस्तके उपल्ब्ध नही होती जिस से छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करने पड़ता है।

अभाविप बड़े लम्बे से विभाग में लिफ्ट लगवाने की मांग कर रहा है। विश्वविद्यालय में लगभग सभी विभागों में लिफ्ट का प्रावधान हो चुका है परंतु विश्वविद्यालय के सबसे बड़े विभाग में आज तक लिफ्ट का प्रावधान नहीं है । परिषद का कहना है कि आने वाले समय में अगर कोई दिव्यांग छात्र शिक्षा प्राप्त करने को विधि विभाग में आए तो उसे आने के लिए भी किसी प्रकार की कोई उच्चित व्यवस्था नहीं है । इसलिए परिषद मांग करती है की विभाग में जल्द से जल्द लिफ्ट की उच्चित व्यवस्था करी जाए।

गौरव ने अपनी मांग कहा की विधि विभाग की सभी कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड का प्रावधान किया जाए। जिस से छात्रों को डिजिटल शिक्षा प्राप्त करने में लाभ प्राप्त हो।

 

अभाविप विधि विभाग इकाई प्रशासन से ये मांग करती है जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए नहीं तो आने वाले समय में वि वि विधि विभाग इकाई वि वि प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी जिसकी ज़िम्मेदारी वि वि प्रशासन की होगी

 

[covid-data]