इंद्र दत्त लखनपाल ने किया दो दिवसीय युवा कृषि उद्यमिता और स्टार्टअप कार्यशाला का शुभारंभ

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में 2 अगस्त 2023 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बड़सर के विधायक श्री इंद्रदत लखनपाल उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो चांसलर प्रोफेसर पी.एल.गौतम सीपीयूएच रहे।
श्री इंद्रदत लखनपाल ने सबसे पहले टेक्नोव 8 हब का उद्घाटन किया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का जिसमें परंपरागत विज्ञान को बढ़ावा देने विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए विश्वविद्यालय की पहलों का शुभांरभ, मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत इनक्यूबेटर में विकसित उत्पादों जैसे आरगेनिक खाद, पारम्परिक दवाओं आदि और ‘‘भारतीय संस्कार विज्ञान-संस्कारी संतान श्रेष्ठ इंसान‘‘ विषय नामक पुस्तक का विमोचन अनुसूचित जाति के किसानों के लिए पशुधन विकास परियोजना का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर श्री इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आज के युग में कलस्टर तरीेके से कृषि करने का कार्य शुरू हो रहा है। आज समय आ चुका है कि युवा कृषि के क्षेत्र में आगे बढे। आज कृषि में आधुनिक तकनीकों से कार्य किया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आर्थिकी को बढ़ावा मिल सकता है। सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के तहत महिलाएं भी विकास कार्य में जुडकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं। आज के समय में लोगों को खान पान की वजह से कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें शुगर, बीपी, कैंसर जैसे भयानक बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं। पारंपरिक खान पान व जैविक कृषि से इन बीमारियों से जीवन को बचाया जा सकता है।

इससे पहले सीपीयू के कुलपति डा. संजीव शर्मा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने सभागार में अपने संबोधन में कहा कि हमारा विश्वविद्यालय एक ऐसे स्थान पर स्थापित है जहां देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी, साहित्यकार एवं लेखक यशपाल का जन्म भूमि है। यशपाल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने लाहौर नेशनल कालेज से बी.ए. किया। कालेज के दिनों में ही इनका परिचय भगत सिंह व सुखदेव से हुआ व क्रातिंकारी गातिविधियों में भाग लेना प्रारम्भ कर दिया था। चंद्रशेखर आजाद द्वारा बनाए गए संगठन हिन्दुस्तानी प्रजातान्त्रिक संध को आजाद की मृत्यु के बाद यशपाल जी को इस संगठन का मुखिया बनाया गया था। यशपाल जी ने अपने उपन्यास, कहानियां निबन्ध, यात्रा विवरण, नाटक, आत्मकथा अनुवाद जैसे अनेक क्षेत्रों में लेखन कर अपनी वहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया है। साहित्य में मुंशी प्रेम चंद के बाद यशपाल का नाम आता है। विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा टेक्नोलॉजी इनेबलिंग सेंटर स्थापित किया गया है। पूरे हिमाचल प्रदेश में करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जिसमें यह सेंटर स्थापित किया गया है। करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय को हिमाचल प्रदेश सरकार से एक व भारत सरकार द्वारा दो सेंटर मिले हैं। करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर, इनोवेशन के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ रहा है। इसमें एक इनोवेटिव आइडिया को आगे बढ़ाने के लिए और एक बिजनेस के रूप में तैयार करने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी। इन सेंटरों का उदेश्य स्वरोजगार उत्पन करना तथा नए उद्योगों की स्थापन में आर्थिक मदद उपलब्ध करवाना है।

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पी.एल.गौतम ने कहा कि हमारा देश सपनों के अनुरूप सभी क्षेत्रों में उभरते हुए ‘नया भारत और युवा भारत’ देश-दुनिया में अपनी नई पहचान पेश कर रहा है। हमारे देश में कई समस्याओं के साथ-साथ बेरोजगारी भी एक प्रमुख समस्या है। सरकारी या प्राईवेट नौकरी के साथ दूसरा विकल्प इंटरप्नयोरशि को मजबूत करना है। अब युवा नौकरी मांगने की जगह नौकरी मुहैया कराने की राह पर हैं। देश आर्थिक, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में युवा शक्ति की बदौलत नए प्रतिमान गढ़ रहा है। तकनीकी शिक्षा और स्टार्टअप से युवाओं की तकदीर बदल रही है।

इस कार्यक्रम में डा. के.आर. धीमान पूर्व कुलपति वाईएसपीयूएचएफ, डा. के.एसवर्मा पूर्व कुलपति सीपीयूएच, डा. जी.एन. हरिहरन, कार्यकारी निदेशक, डा. सत्येन यादव, अध्यक्ष इंडिया मिलेट इनिशिएटिव्स नोएडा, सुश्री अंजना ठाकुर अध्यक्ष एचएमएजेकेएस,व विशिष्ट अतिथि डा. ए.आर.शर्मा निदेशक अनुसंधान, आरएलबी केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक, शिक्षाविद किसान, विद्यार्थियों और हिमालयन एवं जन कल्याण संस्था (एनजीओ), सभी जिलों से महिलाएं, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व छात्र भाग ले रहे हैं।
वि.वि. ने अपनी सहयोगी संस्थाओं जैसे एम एस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन, चेन्नई, एसजेवीएन, शिमला, उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार, इंडिया मिलेट इनिशिएटिव्स, नोएडा, उ.प्र, आईसीएआर-इंडियन ग्रासलैंड एंड फोडर रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईजीएफआरआई), झांसी, इंडिया मिलेट इनिशिएटिव्स, नोएडा, उ.प्र. इंडकेयर ट्रस्ट, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश, लक्ष्मी जन कल्याण सेवा संस्थान, मुरादनगर, गाजियाबाद, उ.प्र के साथ मिलकर इस कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। कृषि में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

[covid-data]