भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिन पर मोदी गद्दी छोड़ो के नारे के साथ मजदूरों का विरोध प्रदर्शन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  सीटू ने हमीरपुर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आवाहन पर भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत होने के ऐतिहासिक दिन पर नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो के नारे के साथ विशाल प्रदर्शन किया।
 उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार जब से बनी है लगातार मजदूर विरोधी, जनता विरोधी और  देश विरोधी निर्णय ले रही है मोदी सरकार ने मजदूरों के लिए बने सभी श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया है और उसकी जगह चार नए लेबर कोड बनाए गए हैं। ये लेबर कोड मजदूरों को बंधुआ मजदूरी और गुलामी की दिशा में धकेलने का प्रयास मात्र हैं।
 पहले मजदूरों को 8 घंटे काम करने का अधिकार था जिसे बदलकर 12 घंटे कर दिया गया है, मजदूरों को काम की सुरक्षा नहीं रखी गई है और इसे मालिकों के पक्ष में कानून को बदला गया है  मालिक जब चाहे मजदूरों को बिना किसी नोटिस के निकाल सकते हैं। मजदूरों से विरोध करने का अधिकार भी छीना गया है और हड़ताल को गैर कानूनी बना दिया गया है। अगर कोई मजदूर काम करने पर वेतन ना मिलने पर अगर अपने अधिकारों के लिए हड़ताल करते हैं तो उसके लिए ऐसे प्रावधान कर दिए हैं कि मजदूरों को जेल भेजा जा सकता है और उनके वेतनमान में कटौती की जा सकती है उन पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है जो कि मजदूरों को आवाज उठाने के अधिकार को पूरी तरह से कुचलने के लिए बनाए गए हैं। देश में लगातार आउट सोर्स जैसी भर्तियां की जा रही है जबकि इसमें मजदूरों को नाम मात्र के लिए वेतन दिया जा रहा है। हमारे देश में एक ही काम करने के कई तरह के वेतनमान फिक्स कर दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी “समान काम का समान वेतन” दिया जाए एक देश में एक तरह के काम  के लिए दो तरह के कानून लागू नहीं हो सकते मगर सुप्रीम कोर्ट के मजदूरों के लिए दिए गए आदेशों को मोदी सरकार कदमों तले रखती है और उन्हें लागू करने से साफ इंकार करती। हमारे देश में जहां सरकारी विभाग में काम करने के लिए एक मजदूर को 40000- 45000 रु मिलते हैं वही और उसी काम को करने के लिए आउटसोर्स मजदूर को 4000-5000 रु हजार पर दिए जाते हैं। अमूमन हर जगह इसी तरह की स्थिति है।
 आज महंगाई आसमान छू रही है और आम आदमी को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है ऐसे समय में मोदी सरकार जनता के सर लगातार टैक्सों का बोझ लाद रही हैं। पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें गिरी हैं मगर हमारे देश में उसका फायदा देश की जनता को ना होकर सिर्फ अंबानी को ही हुआ है वही मुनाफा इस दौरान बटोर रहे हैं। मोदी सरकार लगातार आम जनता पर भोझ बढ़ा रही है हर चीज पर टैक्सों को बढ़ाया जा रहा है जबकि  सन 2014 से सन 2023 तक मोदी सरकार ने अंबानी, अडानी जैसे चंद दर्जनभर कॉरपोरेट्स को 11 लाख करोड़ के कर्जे माफ कर दिए हैं यह पैसा जनता का पैसा है जो सरकारी बैंकों में जमा है। मगर मोदी सरकार इसे अपने दोस्तों पर लुटाने पर तुली हुई है यही नहीं जनता के खून पसीने से निर्मित सरकारी उद्योग धंधे, सड़कें, परिवहन, रेलवे, बंदरगाह, बैंक, बीमा सब कुछ मोदी सरकार चंद कॉरपोरेट्स को देने पर उतारू है जो कॉरपोरेट्स चुनाव में मोदी सरकार को बनाने के लिए पैसा लगाते हैं।
 जहां एक तरफ देश में बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है, देश में महिलाओं पर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और कोई संभावना जनता को राहत, युवाओं के भविष्य का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है ऐसे समय में मोदी सरकार सांप्रदायिक, जातीय, क्षेत्रीय हर तरह के हथकंडे अपनाकर जनता को लड़वाने का प्रयास कर रही है। मणिपुर में नस्लीय हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है हजारों लोग लोगों के घरों को जलाया जा चुका है। उसके बाद हरियाणा में सुनिश्चित सुनियोजित तरीके से सांप्रदायिक हिंसा को भड़काया गया जिसमें 6 लोगों की जान जा चुकी है। इसी तरीके से सिलसिलेवार पूरे देश को सांप्रदायिकता के बंटवारे में धकेलने के प्रयास किए जा रहे हैं। मगर मोदी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर हिंदू मुसलमान को बांटने का प्रयास किया जा रहा है और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का मसौदा मोदी और भाजपा सरकार तैयार कर रही है जबकि देश में मजदूरों की स्थिति व आम जनता की स्थिति लगातार बद से बदतर हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश सरकार भी श्रमिक कल्याण बोर्ड में चार लाख से ज्यादा पंजीकृत निर्माण मजदूरों के लाभ रोक के बैठी है जिसके चलते मजदूरों में भारी रोष है कई बार मुख्यमंत्री व सरकार के प्रतिनिधियों के मुलाकात करने के बावजूद मजदूरों को मात्र आश्वासन ही  मिल रहे हैं जिससे मजदूरों में भारी रोष है। मजदूरों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही श्रमिक कल्याण बोर्ड के लाभ जारी नहीं किए गए तो 24 अगस्त को श्रमिक कल्याण बोर्ड कार्यालयों का घेराव किया जाएगा ।
आज हजारों की तादाद में मजदूर अस्पताल चौक पर इकट्ठा हुए और हमीरपुर मेन बाजार से होते हुए गांधी चौक तक रैली निकाली व गांधी चौक पर विशाल जनसभा की।
 आज के प्रदर्शन को सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर, हिमाचल भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन (संबंधित सीटू) के राज्य अध्यक्ष जोगिंदर कुमार जिला के सचिव रंजन शर्मा ब्लॉक सचिव सुरेश राठौर ने संबोधित किया, व धर्म सिंह, प्रवीण कुमार,बौबी,सुनीता,स्वामी चंद, सुषमा,संतोष कुमार,नवीन कुमार सदस्यों आदि ने भाग लिया।
[covid-data]