एकजुट होकर सुधारने होंगे हिमाचल के हालात : देशराज शर्मा

 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने शुक्रवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हिमाचल सरकार के मंत्रियों में आपस में ही तालमेल नहीं है।

आपदा की इस घड़ी में प्रदेश कांग्रेस सरकार मोदी सरकार को कोसने के बजाय भाजपा संग एकजुटता से करें कार्य

जहां एक ओर विक्रमादित्य ने गत दिवस केंद्र सरकार से स्वीकृत राशि मिलने पर आभार व्यक्त किया है, वहीं दूसरी तरफ उनके ही मंत्री केंद्र सरकार को कोस रहे हैं। जो मंत्री केंद्र सरकार के ऊपर टीका टिप्पणी कर रहे हैं उन्हें कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य का बयान देख लेना चाहिए। देशराज शर्मा ने कहा कि देश के भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा की घड़ी में 294 सड़कों के निर्माण एवं सुधार हेतु 2643 रोड रुपए की राशि एकमुश्त स्वीकृत करवाई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2643 रोड पर की स्वीकृत राशि हिमाचल प्रदेश की सड़कों के निर्माण में सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कुछ हफ्ते पहले ही भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था। उन्होंने फोर लाइन नेशनल हाईवे को पूरी तरह ठीक करने का जिम्मा केंद्र सरकार पर लिया जो हिमाचल के लिए एक बहुत बड़ा फैसला है। इन फोरलेन नेशनल हाईवे को सही स्थिति में लाने पर हजारों करोड रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश को आपदा के इस समय में लगातार सहयोग कर रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एयर फोर्स एवं सेना पूरी मुस्तैदी के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। वहीं कांगड़ा में एयरपोर्ट द्वारा सबसे बड़ा बचाव अभियान चलाया गया है जिसके परिणाम स्वरुप लोगों को जलमग्न भूमि से निकाला जा सका है। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता का है, राजनीति का नहीं। हिमाचल सरकार के नुमाइंदों को भाजपा नेताओं के साथ सहयोग से केंद्र सरकार के समक्ष अपनी वास्तविक स्थिति प्रस्तुत करनी चाहिए ताकि और अधिक आर्थिक सहायता मिल सके।

[covid-data]