
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहर के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे कृष्ण और राधा के परिधानों में सज- धज कर आए थे। बच्चों ने राधा- कृष्ण से संबंधित गानों पर बहुत ही मनमोहक ढंग से मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक ताराचंद अध्यक्षा डॉक्टर सुमन लता चेयरमैन विकास दीक्षि मुख्य अध्यापिका रेशमा दीक्षित भी उपस्थित रहे। चेयरमैन विकास दीक्षित ने अध्यापक वर्ग व छात्र वर्ग को कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की बधाई दी तथा छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन की भी प्रशंसा की। उन्होंने बाल गोपाल से संबंधित लीलाओं का बड़े सुंदर ढंग से वर्णन किया।
अंत में उन्होंने भविष्य में भी भारतीय परंपरा से जुड़े हर त्योहार को मनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि हमें हर त्योहार से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है जो हमारे जीवन में लाभदायक कुछ होता है। इसलिए हमें भारतीय संस्कृति से जुड़े हर त्योहार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाना चाहिए।