
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कल दिनांक 7 सितंबर 2023 को भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा जिला मुख्यालय हमीरपुर में पदयात्रा निकाली जाएगी । इस पदयात्रा का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष एवं कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अगुवाई में किया जाएगा ।
इस पदयात्रा में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, जिला से संबंधित सभी विधायक क्रमश: इंद्रदत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा, सुरेश कुमार, पूर्व विधायक अनिता वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहेंगे ।
अतः जिला से संबंधित सभी संगठनों एवं विभागों के प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीयों एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वह इस पदयात्रा में जरूर शामिल हो।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार से है
समय 4:30 PM
एकत्रित होने का स्थान : पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तहसील कार्यालय के सामने