हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला हमीरपुर के प्रवक्ता रोहित शर्मा ने कहां की व्यवस्था परिवर्तन की बात को प्रदेश के लोकप्रिय एवम यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सार्थक करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने बीते कल माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए सभी बड़े जनहित के फैसलों का स्वागत किया एवं आम जनमानस को बधाई दी ।उन्होंने कहा कि राज्य चयन आयोग का गठन ,1226 पदों की पुलिस विभाग में भर्ती को मंजूरी, एमसी शिक्षकों का मानदेय बढ़ाना,युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए लघु दुकानदार कल्याण योजना को मंजूरी देना, वित्तीय वर्ष 2024 25 में एचपीएसईबीएल, एचपीसीसीएल एवं ऊर्जा निदेशालय के समन्वय हेतु एकल ऊर्जा ट्रेडिंग डेस्क की स्थापना, शिक्षा विभाग में अंशकालिक जलवाहकों का मानदेय 1 अप्रैल 2023 से 4400 प्रतिमाह करने का फैसला माननीय मुख्यमंत्री की हर आम हिमाचली के प्रति वे कितना अधिक संवेदनशील हैं होना दर्शाता है। घोरआपदा के समय भी भाजपा नीत विपक्ष को राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं सूझ रहा है । केंद्र में भाजपा के दोबड़े नेता प्रदेश की जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन चाहे नड्डा जी हो या अनुराग जी हो एक फूटी कौड़ी भी प्रदेश की जनता को दिलाने में असमर्थ रहे हैं। केंद्र सरकार को प्रदेश में आई आपदा की गंभीरता को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ बड़ा हृदय दिखाते हुए अधिकतम आर्थिक मदद भेजे।