
हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ :- में पिछले दिनों हुई भारी बारिश, बाढ़ भूस्खलन एवं बादल फटने की घटना से आई प्राकृतिक आपदा के लिए आॅलमाइटी स्कूल ने आपदा राहत कोष के लिए 35 हजार रुपए की धनराशि का योगदान दिया है। सबको विदित है कि पूरा प्रदेश प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है।
उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा को चेक किया भेंट
सभी वर्गों के लोग इस आपदा राहत के लिए अपना -अपना सहयोग कर रहे हैं। इसी क ड़ी में आॅलमाइटी पब्लिक स्कूल के छात्रों, प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा , स्कूल के हेड बॉय और हैड गर्ल के द्वारा आपदा राहत कोष राशि उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा को सौंपी गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास ने कहा कि आॅलमाइटी पब्लिक स्कूल नेक कार्यों के लिए हमेशा अग्रणी रहता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे नेक कार्यों से बच्चों में नैतिक मूल्यों को जानने का अवसर मिलता है।
वहीं उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को बचत करना , दान के मूल्य को समझना ,आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग बढ़-चढ़कर अंशदान कर रहा है जिसके लिए आॅलमाइटी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी अपने सामर्थ्य के अनुसार मेनेजमैंट सहित आपदा राहत कोष के लिए दान दिया।