ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के यूकेजी के छात्रों को गतिविधि के माध्यम से सिखाई गई हिंदी की मात्राएं  

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में यूकेजी के छात्रों ने गतिविधि के द्वारा सीखी हिंदी की मात्राएं। ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में समय-समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं। कक्षा अध्यापिका डिंपल शर्मा ने गतिविधि के माध्यम से बहुत ही रोचक ढंग से बच्चों को मात्राओं की पहचान करवाई। मात्राएं पढ़ने का आधार है। अगर आधार पक्का होगा तो आगे चलकर बच्चों को रीडिंग करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
गतिविधि के माध्यम से बच्चों का सीखने के प्रति रुझान बढ़ता है।
मात्राओं का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि तभी शब्दों को सही से पढ़ सकते हैं। आजकल हिंदी विषय में बच्चों को मात्राओं से संबंधित बहुत दिक्कतें आ रही है। बजह क्या है ,बजह है मात्राएं । अगर शुरू में ही बच्चे की मात्राएं कमजोर रह जाती हैं तो उसे आगे चलकर रीडिंग करने में बहुत दिक्कतें आती है । बच्चों को पढ़ने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए ,इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए गतिविधि के माध्यम से मात्राएं सिखाई गई। गतिविधि के माध्यम से बच्चे बहुत ही सरल ढंग से सीख पाते हैं। नन्हे- नन्हे छात्र इस गतिविधि के माध्यम से मात्राओं को अच्छे से समझ पाए जिससे वे अपने दैनिक जीवन में पढ़ने में उपयोग कर सकते हैं। स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा जी ने शिक्षिका के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा की इसी तरह से आगे भी वे बच्चों को रोचक ढंग से कुछ ना कुछ सिखाती रहे।
[covid-data]